लखनऊ। उत्तर प्रदेश को 22 साल बाद आॅल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस की मेजबानी मिली है। 47 वीं पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में होगा। इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि पहली बार पुलिस साइंस कांग्रेस 1960 में बिहार से शुरू हुई थी। इसका आयोजन ब्यूरो आॅफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट हर साल करता है। बताते चलें कि इससे पहले 29 वां आयोजन 20 से 22 नवम्बर, 1997 के मध्य लखनऊ में कराया गया था।
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन डा. किरण वेदी, लेफ्टिनेंट गर्वनर पाण्डुचेरी द्वारा 28 नवम्बर को प्रात: 10.00 बजे अवनि प्रेक्षागृह, पुलिस भवन में किया जायेगा। वहीं 29 नवंबर को समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूरे देश के पुलिस अधिकारी इस पुलिस साइंस कांग्रेस में शामिल होंगे। डीजीपी ने बताया कि देश भर के शिक्षाविद भी कार्यक्रम में आएंगे। इसमें फॉरेंसिक साइंस और टेक्नालॉजी, महिला और बच्चों की सुरक्षा, कट्टरपंथ को रोकने में सोशल मीडिया की भूमिका, पुलिस और ट्रेनिंग, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में सीसीटीएनएस के सहयोग पर शोध पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन विषयों पर 100 पेपर्स हमारे पास आ चुके हैं। आयोजन के लिए कई कमेटियां बनाई गई हैं। आम जनता भी कार्यक्रम में आ सकती है।
...........
ब्यूरो आॅफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन