लखनऊ।भूगर्भ जल विभाग के सहायक अभियन्ता अंकुर श्रीवास्तव को विभागीय सहायक जनसूचना अधिकारी नामित किया गया है। श्री श्रीवास्तव का कार्यालय पता भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0, 9वां तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ तथा दूरभाष संख्या-0522-2287068/2287233 तथा मो0नं0-9454255851 है।
यह जानकारी आज यहां भूगर्भ जल विभाग के निदेशक वी0के0 उपाध्याय ने दी।