लखनऊ।राजाजीपुरम जन सेवा समिति द्वारा तृतीय विशाल भजन संध्या व झांकी के दूसरे दिन झांकी का आयोजन हुआ। जिसमें शंकर,गणेश, हनुमान, राधा कृष्ण तथा काली जी की झांकियों का श्रोताओं ने आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर संयुक्ता भाटिया और पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने राजाजीपुरम जन सेवा समिति के पदाधिकारियों व बच्चों के आर्ट कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया l
कार्यक्रम में पार्षद राजेश मालवीय, नागेंद्र सिंह, मोनू कनौजिया, अनुराग पांडे व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा समेत तालकटोरा थानाध्यक्ष धनंजय सिंह व कवि रंगनाथ मिश्रा सत्य का भी सम्मान किया गया l
समिति के अध्यक्ष शैलेश बाजपेई शीलू ने मुख्य अतिथि समेत सभी पार्षदों का स्वागत किया lकार्यक्रम में प्रमुख रुप से गंगा प्रसाद शुक्ला ,बीएन मिश्रा, हरिओम शुक्ला, राम शंकर शुक्ला ,शिखा श्रीवास्तव, अमिता निगम, कुसुम गुप्ता ,प्रेमा बनर्जी, पूनम सिंह प्रियंका साथी, अनामिका शुक्ला, ज्योति साहू समेत समिति के लोग मौजूद रहे।