भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रिवादी दल का आवास दिलाने के लिए प्रदर्शन
लखनऊ।पारा के चुन्नूखेड़ा मे नवनिर्मित आश्रयहीन कालोनी मे गुरूवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रिवादी दल और किसान क्रांन्ती दल की ओर से बेघर हुए गरीब लोगो को आवास न मिलने पर नाराज महिलाओ ने प्रदर्शन किया गया  | प्रदर्शन का नेत्रत्व कर रही महिला प्रकोष्ठ की संगठन मंत्री इन्द्र गौतम , राष्टीय सचिव हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि करीब चार वर्ष पहले चुन्नूखेड़ा स्थित  आश्रयहीन कालोनी को तोड़ दिया गया था | जिसमे  रहने वाले सैकड़ो गरीब परिवार बेघर हो गये थे | लोगो के प्रदर्शन किए जाने के बाद कुछ परिवारो को न्यू काशीराम आवास हंसखेड़ा और लौलाई मे  विकास प्राधिकरण डूडा द्वारा आवास दिये गये थे | परन्तु उनमे से 

करीब 200 परिवारो को आज तक डूडा द्वारा आवास प्रदान नही किए गये | इन्द्र गौतम का आरोप है कि बेघर हुए गरीबो के अलावा डूडा द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से  करीब 850 मकानो का आबंन्टन कर दिया गया | लेकिन डूडा द्वारा बेघर हुए कुछ गरीब परिवारो को मकान आज तक नही मिला  | आरोप है कि चुन्नूखेड़ा स्थित आश्रयहीन कालोनी मे मकान बनकर तैयार हो चुके है | जिसके आबंन्टन के लिए लोग अधिकारियो का चक्कर भी लगा रहे है | लेकिन मकान का आबंन्टन नही किया जा रहा है | जिससे नाराज लोगो ने गुरूवार को कालोनी पहुँच गये | और मकान कब्जा कर अपना अपना ताला जड़ दिया  | कब्जेदारी की जानकारी मिलते ही कई थानो के फोर्स के साथ एसीएम 6 इन्द्रसेन सिओ आलमबाग के साथ भारी मात्रा मे पीएससी के जवान मौके पर पहुँच कर लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग डूडा के अधिकारियो को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे | करीब चार घंन्टे तक चले प्रदर्शन के बाद डूडा के सहायक परियोजना अधिकारी संजीव सिन्हा मौके पर पहुँच कर कालोनी का पूर्ण निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बेघर हुए लोगो की लिस्ट की जांच कराकर उन्हे प्रथमिकता से आवास दिलाये जाने का लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद महिला ओ द्वारा प्रदर्शन समाप्त किया गया।