भागवत कथा में हुई भजन संध्या और खेली गई फूलों की होली

 




लखनऊ।गीतांजलि सौहार्द सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में भागवताचार्य पंडित सुशील द्विवेदी शास्त्री ने मधुर संगीतमयी कथा से भक्तो को भक्तिधारा का रसपान कराते हुए श्रीमद भागवत कथा में परिचित मोक्ष , सुदामा चरित्र का प्रसंग सुना करके सभी भक्तों को मग्नमुग्ध कर दिया । कथा में आये हुए भक्तो से भरा पूरा पंडाल 'राधे राधे' के नाम से गूंज उठा ।

 

     भागवत कथा के अंतिम दिन समिति द्वारा भजन संध्या एवं फूलों की होली खेली गई । वृन्दावन से पधारी राधाकृष्ण की झांकी भी प्रस्तुत की गई । कथा में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार तिवारी , पार्षद शिव पाल सावरिया,महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष जया शुकला  भी कथा सुनने पहुँचे । 

 

       संयोजक एडवोकेट धर्मेन्द्र शर्मा  ने बताया कि जब श्रद्धा और विश्वास का मिलन होता है तो पुरषार्थ जागता है , कलयुगी दुनियादारी से कुछ अलग करने की लालसा और धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास के साथ समाज मे धर्म के प्रति लोगो को जगाने के लिए यह अनुष्ठान किया गया । समिति के अध्यक्ष हरीश चंद्र पांडेय , महिला मंडल की उपाध्यक्ष बबिता शर्मा ,प्रमोद त्रिवेदी,रत्ना त्रिवेदी, लल्लू शुक्ला , विमल मणि टंडन , इंद्रसेन पाल सहित समिति के सारे पदाधिकारियों ने पूरे लगन से कथा का श्रवण किया। भजन संध्या और फूलों की होली के उपरांत आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया , आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का समिति द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।