लखनऊ। प्रयोगात्मक परीक्षाओ का पारिश्रमिक और टी ए बिल का भुगतान कई सालों से लंबित होने से आक्रोशित शिक्षकों ने तीन दिसंबर के पहले भुगतान न होने पर आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है।
उत्तर प्रदेश जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया कि उक्त बिलों का भुगतान वर्ष 2014 से बकाया है। कई बार आश्वासन के बाद भी भूगतान अभी तक नहीं हो पाये हैं।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि भुगतान न होने पर सभी शिक्षक तीन दिसंबर को प्राविधिक शिक्षा निदेशालय पर 11.30 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे।इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी दे दी गई है।