बाराबफात के जुलूस में भी दिखा आपसी भाईचारा

लखनऊ।बाजारखाला परिक्षेत्र में निकाले गए बारावफात के जुलूस में भी आपसी भाईचारा की झलक दिखाई दी। जिसमे जुलूस के साथ मे ऐशबाग के व्यापारी सरदार सुरेंद्र सिंह मोदी,राकेश मिश्रा सहित तमाम लोग भी अपने साथियों शब्बीर अहमद,शादाब जाफरी,शाह नवाज खान,मोहम्मद हनीफ और शमीर का साथ दे रहे थे। इन सभी लोगो ने मिलकर ऐशबाग में एक सबील भी लगवाई थी। जिसमे पानी और शर्बत बाटा गया।