अवैध रिफलिंग कार्य में जब्त सामग्री के सम्बन्ध में सूचना

लखनऊ।  अपर जिला मजिस्टेªट(ना0आ0) लखनऊ  डा0 आर0डी0 पाण्डेय ने बताया कि बरामद 10 घरेलू व 03 कामर्शियल गैस सिलेण्डर, 01 लोहे का व 01 पीतल का रिफिलर, 02 पांच किग्रा0 वाले अधोमानक छोटे सिलेण्डर, 01 वेट मशीन, 01 तराजू, पांच किग्रा0 का 01 बांट, दो किग्रा का 01 बांट, एक किग्रा का 01 बाट, 500 ग्राम का 01 बाट, 200 ग्राम का 01 बाट का धारा 6-ए के अन्तर्गत निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है।


      जो कि दिनांक 28.08.2019 को 11ः30 बजे गुडम्बा थाने के पास 23 नम्बर चैराहे से पार्वती ट्रेडर्स लिंग मार्ग जानकीपुरम रोड़ पर स्थित मोहन माइको बायोलैब एण्ड डाइग्नोस्टिक सेंटर के बगल में यादव होटल (लवकुश यादव मिष्ठान भण्डार) के सामने दूसरी पटरी पर बाउण्ड्रीवाल से सटे हुये लोहे की गुमटी में हो रहे अवैध रिफलिंग कार्य की आकस्मिक छापेमारी से बरामद हुए हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति का नाम अंकित नहीं है।


      जिस कारण प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि इस सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति दिनांक 06.12.2019 तक न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(आपूर्ति) लखनऊ के कक्ष सं0-22, कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के उपरान्त प्रस्तुत दावा स्वीकार नहीं होगा व बरामद समस्त वस्तुओं को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया जायेगा।