लखनऊ।प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 30 नवम्बर, 2019 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) आशियाना, लखनऊ में असंगठित कर्मकारों एवं व्यापारियों के पंजीयन हेतु आयोजित विशाल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर '' प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना'' एवं 'प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना' के क्रियान्वयन हेतु पेंशन सप्ताह मनाया जायेगा।
कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, प्रमुख सचिव श्रम श्री सुरेश चन्द्रा, श्रम आयुक्त श्री सुधीर बोबड़े के साथ लगभग 10,000 पात्र लाभार्थी तथा श्रम विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।