अपहृत नाबालिग लड़की गुजरात से बरामद

लखनऊ। एसटीएफ के एसएसपी के मुताबिक ,  25 नवंबर 2018 को जनपद जौनपुर के रहने वाले अजीत यादव ने अपने एक साथी के सहयोग से नाबालिग का मुंह दबाकर अपनी बाइक से जबरदस्ती बैठाकर कर अपहरण कर लिया था। इस संबंध में थाना खुटहन पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही थी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर एसटीएफ को इस संबंध में लगाया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त किशोरी अहमदाबाद में है। एसटीएफ टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी अजीत यादव ने बताया कि किशोरी को लेकर जौनपुर से लखनऊ होते हुये अहमदाबाद आ गया। वहीं अपने एक पुराने साथी के माध्यम से प्लास्टिक फैक्ट्री में काम मिल गया और वहीं पर किराये के मकान में किशोरी के साथ रहने लगा। आरोपी ने बताया कि पुलिस के भय से वह अपने सारे मोबाइल फोन बन्द कर दिये थे तथा अपने किसी भी परिचित से जौनपुर तथा अपने रिश्तेदारी में बात नहीं करता था।