अज्ञात वाहन की टक्कर से गार्ड की मौत

 लखनऊ। कस्बा गोसाईगंज में सांई मंदिर के पास लखनऊ-सुलतानपुर रोड पर शनिवार की सुबह ड्यूटी से घर वापस जा रहे लालशाह पुरवा गांव निवासी राकेश (22) को टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुँची गोसाईगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये   भेज दिया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज डीके उपाध्याय के मुताविक मृतक प्राइवेट कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड था। सुबह वह ड्यूटी खत्म करके अपने घर साइकिल से जा रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।