अधीक्षण अभियंता से मिले अपना व्यापार मण्डल के व्यापारी

लखनऊ।अपना व्यापार मँडल का एक प्रतिनिधि मँडल प्रदेशअधीक्षण अभियंता अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व मे अधीक्षण अभियंता सर्किल-4 देवेन्द्र त्रिपाठी से मलिहाबाद, दुबग्गा, तेलीबाग, पारा के व्यापारियों की बिजली समस्याओं को लेकर मिला।


      वार्ता के दौरान अधीक्षण अभियंता सर्किल 4 से कहा कि स्मार्ट मीटर जो लगाये जा रहे है वह बहुत तेज चलते हैं जिससे व्यापारियों मे रोष व्याप्त है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बकाये बिल की स्थिति में उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर न लगायें जाए,जब तक उनका पूरा बिल जमा न करा लिया जाए।ऐसा होने से दिक्कतें कम होगी अन्यथा पुरानी रीडिंग ,स्मार्ट मीटर की रीडिग के चक्कर मे व्यापारियों को विभाग के चक्कर काटने पडते है।


  प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि जो अधिकारी व्यापारियो का उत्पीड़न करता करता उसे दण्डित करने का कार्य किया जाए समय समय पर बिजली बिभाग के अधिकारियों एवं व्यापारियों की बैठक होती रहे जिससे राजस्व मे बढोत्तरी हो सके।बाजारों मे चेकिंग से पहले अध्यक्षो से मीटिंग कर सहमति ली जाए जिससे विरोधाभास की स्थिति न आये।इस मौके पर  उतरठिया के मान सिंह के बिल मे 9854 यूनिट रीडिंग एकस्ट्रा जोड दी गई के बिल सँसोधन तथा दुबग्गा की अँजूलता का रजिस्ट्रेशन होने बावजूद कनेक्शन न जारी करने का प्रकरण उठाया गया जिस पर अधीक्षण अभियंता ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को फोन कर तत्काल निराकरण कराने के लिए कहा।प्रतिनिधि मँडल मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा,प्रवक्ता अजय यादव, अजीत सिंह, सुजीत यादव आदि प्रमुख लोग शामिल थे।