अब अपनी मांगों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी पी0पी0एस0 एसोसिएशन
लखनऊ।पुलिस ऑफीसर्स मेस  में मंगलवार को पी0पी0एस0 एसोसिएशन की एक आपातकालीन बैठक हुई। जिसमे दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना की निन्दा की गयी और  दिल्ली पुलिस के प्रति एसोसिएशन ने अपना समर्थन व्यक्त किया एवम कैडर में 21 पदों पर हुई आई0पी0एस0 अधिकारियों की नियुक्ति पर रोष भी जताया। 

       इस मौके पर पी0पी0एस0 अधिकारियों ने एक स्वर में प्रमोशन एवं नियुक्ति का मुद्दा उठाया। 20-25 वर्ष की नौकरी करने के बाद भी आई0पी0एस0 पद पर प्रमोशन न हो पाने के कारण पी0पी0एस0 अधिकारियों में रोष व्याप्त है।  चर्चा हुई कि जहां पी0सी0एस0 के 2000 बैच के अधिकारी आई0ए0एस0 होने जा रहे है वही पी0पी0एस0 के 1991 बैच के लोगों का अभी पूरी तरह से प्रमोशन नहीं हो पाया है।  

      बैठक में यह भी तय किया गया कि ए0डी0जी0 रेणुका मिश्रा मैडम कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू की जाये तथा आई0पी0एस0 अधिकारियों के पद बढ़ायें जायें ताकि समय से पी0पी0एस0 अधिकारियों की प्रोन्नति सम्भव हो सके। बैठक में बड़ी संख्या में पी०पी०एस अधिकारी उपस्थित रहे।