लखनऊ । जानकीपुरम थाना क्षेत्र के आईईटी कैंपस में रह रहे कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पड़ोस के फ्लैट में उसका शव मिला है। परिवारीजनों के मुताबिक मृतक 27 नवंबर से गायब था उसकी तलाश की जा रही थी। हालांकि परिवारीजनों ने कर्ज चुकता न कर पाने के कारण सूइसाइड करने की बात कही है। वहीं इंस्पेक्टर जानकीपुरम का कहना है कि घटना संदिग्ध है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर जानकीपुरम मुहम्मद अशरफ ने बताया कि सतेंद्र कुमार सिसोदिया (55) आईईटी में मेकेनिक के पद पर कार्यरत थे। वह कैंपस के ही फ्लैट नंबर 301 में पत्नी कृष्णा सिसोदिया व पुत्र प्रिंस के साथ रहते थे। परिवारीजनों ने शनिवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि सतेंद्र ने सूइसाइड कर लिया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर देखा कि सतेंद्र का शव पड़ोस के फ्लैट नंबर 302 में कमरे के अंदर बेड पर पड़ा था।