सूर्य को अरघ के साथ छठपर्व संपन्न
लखनऊ। माँ भगवती पार्क शिवधाम सोसाइटी राजा जी पुरम में रविवार को प्रातः सूर्य को अरघ के साथ छठपर्व संपन्न हुआ।इस उपलक्ष्य पर सैकड़ों महिलाओं ने सूर्य की उपासना की।

     कार्यक्रम के आयोजक प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि यह पर्व विगत कई वर्षों से शिवधाम सोसायटी में मनाया जा रहा है। यहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।

 

     इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अनूप शुक्ला, अभिषेक राय,विकास मिश्र,अंजनी द्विवेदी,मनोज शुक्ला,अमन यादव,शकुंतला निगम उपस्थित रहे।