आज दिनांक 28.11.2019 को श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 28 एवं 29 नवम्बर 2019 को आयोजित होने वाले 47 वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस के आयोजन के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि डा0 किरन बेदी, लेफ्टिनेंट गर्वनर, पुडुचेरी के लखनऊ आगमन पर उनका स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डा0 किरन बेदी द्वारा आयोजन के प्रथम दिवस पर पुलिस मुख्यालय स्थित म्यूजियम हाल में प्रर्दशनी का उद्घाटन किया गया। उक्त प्रर्दशनी में विभिन्न 19 कम्पनियों (संस्थाओं), एटीएस, यूपी 112 एवं 1090 द्वारा अपना-अपना प्रस्तुतीकरण दिया गया।