25,000 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
थाना देहली गेट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर टाउनहाल पार्क के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी की गयी, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश राशिद उर्फ शोल्हा घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से अन्य बदमाश फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 10,000 रू0 नगद, सोने, चांदी के जेवरात व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुयी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।