एलायन्स क्लब इन्टरनेशनल 137 ने वितरित की व्हील चेयर

लखनऊ।एलायन्स क्लब इन्टरनेशनल 137 की डीजी  मंजुला ओर से शनिवार को असहाय एवं क्रतिन को एक व्हीलचेयर देकर सहयोग किया | इस मौके पर मंजुला खरे ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर गरीब और असहायो लोगो को सहयोग प्रदान करना संस्था का मुख्य उद्धेश्य रहा है | उसी उद्धेश्य के तहत ज्योति खरे को व्हीलचेयर देकर सहयोग किया गया है | इस मौके पर मीना खरे ,डॉ दिनेश माथुर , सुधा टंण्डन , रूपा पाल सहित अन्य संस्था के लोग मौजूद रहे |