लखनऊ।उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने प्रदेश में फर्जी इनकाउंटर ओर पुलिस अभिरक्षा में बनारस के कमलेश यादव तथा अमेठी के सत्य प्रकाश शुक्ला की हुई मौतों से आक्रोशित होकर बुद्धवार को हज़रतगंज में कैण्डल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए संस्थापक शिव बहादुर पटेल ने कहा कि आये दिन व्यापारियो की हो रही हत्याओ पर रोक लगाई जाए तथा लगातार व्यापारियो के साथ हो रही घटनाओं पर तत्काल अकुश लगाया जाए। वही प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने व्यापारियो के साथ हो रही घटनाओं की न्यायिक जांच तथा उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा एक एक करोड़ रूपए मुआवजा की मांग प्रदेश सरकार से की। 




इस मौके पर गाँधी प्रतिमा जी पी ओ पर श्रदांजलि सभा कर दो मिनट का मौन भी रखा गया । सभा में अपना व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि कमलेश यादव, सत्य पकाश शुक्ला हत्याकांड की सी बी आई जांच कराई जाय एवं पूरे प्रदेश में पुलिस अभिरक्षा में मारे गए लोगो की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो साथ ही उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाय ।
श्रद्धांजलि सभा में हरि शंकर वर्मा; गौरव पटेल; संतोष सिंह; सुशील पटेल; उदित नारायण; अखिलेश पटेल; सुजीत यादव रंजीत यादव; अवधेश यादव तथा सोनू यादव आदि व्यापारी नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।संचालन प्रवक्ता अजय यादव ने किया ।