लखनऊ।मानव जीवन की तीन प्रमुख आवश्यकता होती है रोटी, कपड़ा और मकान, इस प्रकार वस्त्र दान करना एक बहुत ही पुण्य का कार्य होता है, जिस प्रकार रक्त दान, भोजन दान और मुद्रा दान होता है उसी प्रकार वस्त्र दान होता है इसलिए वस्त्र दान को महादान कहा जाता है l
उक्त विचार आज सरोजिनी नगर के मानस नगर स्थित भारत माता मंदिर मानस नगर पर मानव धर्म मन्दिर लखनऊ संस्था द्वारा आयोजित वस्त्र दान कार्यक्रम में संस्थापक मानव धर्म मन्दिर रामानंद सैनी ने व्यक्त किए l आज भारत माता मंदिर मानस नगर में खुले न्यू वस्त्र बैंक में वस्त्र दान किए गए l जो स्वामी रामानंद जी और उनकी मानव धर्म टीम द्वारा गरीबों को वितरित किए जाएंगे l उपाध्यक्ष ओ पी गुप्ता ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी पूछताछ के इस न्यू बैंक से शाम 3 से 5 बजे के बीच अपनी आवश्यकता के अनुरूप कपड़े पहनने के लिए ले सकता है और जिन लोगों को दान करना है वे संस्था में कभी भी दान कर सकते हैं l डॉ आर के श्रींवास्तव ने कहा कि मेरी ओर से गरीबो के लिए प्रति माह एक भंडारा इसी वस्त्र बैंक के सामने कराया जाएगा।