वर्वे डांडिया नाइट में बच्चों ने किया धमाल

लखनऊ। वर्वे डांडिया नाइट- 2019 एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजाजीपुरम के क्षत्रिय लॉन वर्वे डांस स्टूडियो के तत्वावधान में सम्पन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कैनविज ग्रुप के फाउंडर मेम्बर राकेश कुमार पाण्डेय एंव विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामगोपाल सिंह, विशाल सिंह, अम्बर श्रीवास्तव, आशीष सिन्हा, विशा सिंह, अंकित शर्मा, वासू, हरविंद्र सिंह, संजय कुमार, खुशी एवं प्रदीप मौजूद रहे। कार्यक्रम मानसी चौहान एवं प्राची सिंह द्वारा होस्ट और निर्देश किया गया !
      वर्वे डांस ग्रुप के डायरेक्टर विक्की राज ने बताया कि कार्यक्रम में परफॉर्मेंस करने वाले रूद्र, शिवा, निहासी, परी, पल्लवी, शिव, एवं बेबो - अभय जैसे बच्चे जो डांस इंडिया डांस जैसे टीवी के शो में भी आ चुके है उन्होंने भी अपनी ज़ोरदार परफॉर्मेंस से इवेंट में चार चांद लगा दिए। मॉडलिंग में सभी मम्मियों, बच्चो एवं युवा लड़के - लड़कियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया !
      मुख्य अतिथि राकेश कुमार पाण्डेय ने सभी प्रतियोगियों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया, आए हुए सभी दर्शकों एवं प्रतियोगियों को खूब सारे तोहफे मिले।