लखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्डा साहिब में बाबा बुड्ढा जी का आगमन दिवस जोड़ मेले के रूप में मनाया गया।गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा प्रधान बलदेव सिंह परिहार के संयोजन में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रातः 6:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं देर शाम 4:00 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
प्रातः 6:00 श्री सुखमनी साहिब के पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पश्चातभाई सतिन्दरबीर सिंह जी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर ने शबद कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया एवं कथा वाचक ज्ञानी जगदेव सिंह जी हेड प्रचारक शिरोमणि कमेटी श्री अमृतसर ने बाबा बुड्ढा साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशेष रुप से स्थानीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने गुरु घर में माथा टेका गुरुद्वारा प्रधान बलदेव सिंह परिहार ने विधायक को गुरु घर का सत्कार सिरोपा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।आज के समस्त कार्यक्रम में विशेष रूप डॉ गुरमीत सिंह जी हरजिंदर सिंह चावला
गुरशरण सिंह चावला धर्मेंद्र सिंह हरजीत सिंह सिंह सब्बरवाल त्रिलोक सिंह परिहार गुलशन जोहर सिमरजोत सिंह जी मौजूद थे।
टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्डा साहिब में विधायक ने माथा टेका