तालकटोरा में युवक ने की आत्महत्या
लखनऊ।तालकटोरा इलाके मे रविवार को बीमारी से तंग युवक ने कमरे के छत मे लगे पंखे के हुक से साड़ी के सहारे फाँसी लगाकर जान दे दिया | 

राजाजीपुरम के भगवंत नगर सरीपुरा आलमनगर निवासी सुनील शर्मा (38) पुत्र श्यामलाल शर्मा बीमारी के कारण करीब 15 दिनो से अवसाद मे चल रहे थे | रविवार सुबह सुनील शर्मा ने कमरे मे अंन्दर से  दरवाजा बंद करके छत मे लगे पंखे के हुक से साड़ी के फँन्दे से लटककर जान दे दिया | सुनील शर्मा की पत्नी है | पहली पत्नी गुड्डी के बेटा दीपक शर्मा बेटी गुडिया है वही दूसरी पत्नी कंचन के दो छोटे बेटे है |सूचना पर पहुँचे तालकटोरा इस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि सुनील शर्मा नाई का काम करता था और वह पिछले करीब 15 दिनो से बीमारी के कारण अवसाद मे था | सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |