तालकटोरा में महिला ने खाया जहर,हालत गंभीर
लखनऊ।तालकटोरा मे रविवार ननंद से मकान को लेकर हुए विवाद के बाद भाभी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया  | सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए ट्रामासेन्टर भिजवाया | जहाँ उसकी हालत सही बताई जा रही है | 

 राजाजीपुरम के सी ब्लाक स्थित

बिहारीपुर निवासी वंदना शुक्ला (32) पत्नी संतोष शुक्ला परिवार के साथ रहती है | इस्पेक्टर धनंजय सिंह के मुताबिक वंदना शुक्ला की ननंद माया देवी पत्नी संजय त्रिवेदी का मकान को लेकर आपस मे विवाद चल रहा था | आरोप है कि माया देवी ने उनकी सास विद्यावती शुक्ला 26 जून 2017 को धोखे से मकान का रजिस्टर्ड बैनामा करवा लिया | 24 फरवरी 2018 मे उनकी सास विद्यावती की मौत हो जाने के बाद उनकी ननंद माया देवी मकान पर कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था | रविवार को भी इसी बात को लेकर वंदना का माया से विवाद हो गया जिसके बाद वंदना ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया|सूचना पर पहुँची पुलिस ने वंदना को इलाज के लिए समय से ट्रामासेन्टर भिजवाया गया | जहाँ उसकी हालत सही बताई जा रही है |