लखनऊ।तालकटोरा इलाके के ई ब्लाक टैम्पो स्टैन्ड के पास बने गैराज के ऑफिस का दरवाजा तोडकर चोरो ने हजारो की नकदी व लाखो का सामान चोरी कर ले गये |
राजाजीपुरम के ई ब्लाक न्यू टैम्पो स्टैन्ड निवासी मनोज यादव का घर से कुछ दूर पर ही शक्ती मोटर्स के नाम से गैराज है | मनोज के मुताबिक बुधवार रात चोरो ने गैराज का गेट फाँदकर के बाद आँफिस का दरवाजा तोडकर गल्ले मे रखी 60 हजार की नकदी , कम्प्यूटर , कार की बैट्री , वेल्डिंग मशीन चोरी कर ले गये | सुबह आस पास के लोगो ने चोरी की जानकारी दुकान मालिक और पुलिस को दी | मनोज यादव द्वारा सामान की कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है |पीडित ने तालकटोरा थाने पर अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी है |
तालकटोरा में गैराज में चोरी