लखनऊ। पारा के स्वर्णिम पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना 14 वा स्थापना दिवस मनाया।जिसमें मेधावी छात्र,छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत की शपथ दिलाई।
कुमारपुरम स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल में भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने छात्र,छात्राओं एवम शिक्षकों को स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें शपथ दिलाई तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत के अलावा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।इसलिए खूब मेहनत से पढ़ोगे,स्वस्थ रहोगे तभी आगे बढ़ पाओगे। विद्यालय प्रबंधक धीरेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य मधुमिता मुखर्जी ने साक्षी शुक्ला,श्रेया विश्वकर्मा,स्नेहा राजपूत,मानस सिंह, मोहित लोधी ,नितिन वर्मा ,अवंतिका जसवाल ,आयुष साहू सहित 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया ।वही शिक्षकों में उपप्राचार्य कौशलेन्द्र कुमार मिश्रा, महेंद्र नाथ पांडे, राहुल तिवारी ,अनुराग तिवारी, रवि शंकर उपाध्याय, अमित जायसवाल, फरहान खान,प्रशांत शुक्ला और उमाशंकर सिंह आदि को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
स्वर्णिम पब्लिक स्कूल में मेधावियों और शिक्षकों का हुआ सम्मान