लखनऊ। पारा में शुक्रवार दोपहर बस के क्लीनर साइकिल से खाना लेकर वापस लौट रहे रामजश 24 को तेज़रफ़्तार स्कूल वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।मौके से वैन चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
पारा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि राजस्थान के पिकराई थाना सरदार खेर चुरू निवासी राजस्थान से लखनऊ बस का क्लीनर था।रोज़ाना की तरह शुक्रवार बस को विक्रम नगर फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे लाइन स्थित बस खड़ी कर साइकिल से खाना लेने के लिए देवपुर चौराहें से साइकिल से वापस आ रहें को तेज़रफ़्तार स्कूल वैन यूपी 32 केएन 2191 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें छिटकर सड़क पर गिर गया। क्लीनर को वैन ने कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसें को देख आस पास के लोग दौड़ पड़े लोगों को आता हुआ देख वैन चालक मौके से भाग निकला।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हैं।
स्कूल वैन ने साइकिल सवार युवक को कुचला