लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ के संस्थापक प्रबन्धक एस.पी. सिंह को गुणवत्तापरक शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में,यूनिवर्सिटी आफ स्वहिली, पनामा, सेन्ट्रल अमेरिका ने पणजी,गोवा में आयोजित दीक्षांत समारोह में आनरेरी डाॅक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की। यह डाॅक्ट्रेट उपाधि उन्हें आईसीएफएआई विशवविद्यालय के कुलपति डाॅ0 जगन्नाथ पटनायक और डी. वाई. पाटिल विशवविद्यालय की कुलपति डाॅ0 भाग्यश्री पाटिल के द्वारा दी गई। इसी कार्यक्रम में डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम रिसर्च सेन्टर ने उन्हें डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड फाॅर प्रोफेशनल एक्सीलेंस भी दिया। आज से उनके नाम के आगे डाॅ0 एस.पी. सिंह लिखा जायेगा। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज विशवविद्यालय मुंबई की पूर्व डीन डाॅ0 राखी पी केलासकर, सेन्टर फाॅर एजूकेशनल इनीसिएटिव एण्ड रिसर्च के सचिव डाॅ0 श्री सन गोपीनाथ, हैदराबाद चैप्टर आफ एसोसिएशन आफ इण्डियन साइकोलाॅजिस्ट्स के अध्यक्ष डाॅ0 बी. इबेनेज़र,यूनिवर्सिटी आफ स्वहिली के भारतीय प्रतिनिधि राजेश रामदास,नारायण रेड्डी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिक्षाविद् एस.पी. सिंह को आनरेरी डाॅक्ट्रेट