समाज के सभी वर्गों जो साथ लेकर चले वही क्षत्रिय----हर देव सिंह

 



लखनऊ। श्री राम सेवा समिति क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में क्षत्रिय लॉन राजाजीपुरम में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया ,जिस के मुख्य अतिथि पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रसिद्ध विचारक हरदेव सिंह थे।                     
      कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन एवं सामूहिक हवन से हुई इस अवसर पर समाज की वार्षिक पत्रिका प्रताप का विमोचन भी हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि हरदेव सिंह ने कहा कि अपने गुणों ,अच्छाइयों एवं कर्तव्यों से समाज के सभी वर्गों को जो एक साथ लेकर चलने का प्रयास करता है वास्तव में वही क्षत्रिय है। संयोजक सी एल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय वह है जो देश और समाज के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दे।
    आयोजन में समिति के अध्यक्ष एस के डी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय समाज भूपेंद्र सिंह पूर्व एडीएम विजय बहादुर सिंह,संरक्षक आनंद सिंह हांडा ,मीडिया प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान, श्याम जीत सिंह, तेजभान सिंह ज्योति सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।