राजकीय बाल गृह विशेषीकृत में किशोर की मौत

लखनऊ। मोहान रोड स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग द्धारा संचालित निर्वाण रिहैब सेंटर राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत) में मंगलवार दोपहर पन्द्रह वर्षीय किशोर की बीमारी के चलते मौत हो गई। मौके पर पहुॅची पुलिस छानबीन में जुट गई।
गोमतीनगर खर्गापुर विजय नगर के निर्वाण मानसिक होम से 15वर्षीय किशोर को बीते 21 जून को मोहान रोड स्थित निर्वाण रिहैब सेंटर राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत) में लाया गया था। जहाॅ उसकी आज बीमारी के चलते मौत हो गई। वहीं संस्था की अधीक्षिका रश्मि वर्मा के मुताबिक किशोर का पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। जिसका इलाज बलरामपुर अस्पताल से चल रहा था। मंगलवार सुबह किशोर को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद किशोर अपने कमरे में था। किशोर को दूध देने के लिए भेजा गया तो किशोर मृत अवस्था में पड़ा मिला।