राजाजीपुरम में विजया दशमी शोभायात्रा का जोरदार स्वागत हुआ


लखनऊ।विजया दशमी पर मंगलवार को राष्ट्रीय पर्व एवं स्वामी विवेकानंद साप्ताहिक समिति ने राजााजीपुरम में "जय श्रीराम विजयादशमी शोभा यात्रा"  निकाली।


   शोभायात्रा तालकटोरा थाने से प्रारंभ होकर बाथम चौरहा, एम ई इस चौरहा , कोठारी बंधु चौरहा ,टिकैतराय तालाब ,कैम्पबेल रोड,बालागंज चैराहा , ठाकुरगंज,चौक,इमामबाड़ा, डालीगंज पुल होते हुए क्लार्क अवध चौरहा , हजरतगंज, लोहिया पथ से समता मूलक होते हुए 42 किलोमीटर की यात्रा तय करके प्रतीक स्थल पर पूर्ण हुुुई।         शोभायात्रा को दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों द्वारा अपार जनसहभागिता से पूर्ण किया गया। " प्रभु श्रीराम रथ" का 44 प्रमुख स्थानों पर राम भक्ततो ने भव्य स्वागत किया। विजयादशमी के इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए लखनऊ महानगर के 120 से अधिक चौराहों को भी सजाया गया।शोभायात्रा में दीपक गुप्ता, सचिन रस्तोगी ,अंजनी गुप्ता ,अनूप गुप्ता,केशवम गुप्ता,अनुज गुप्ता ,सुधीर गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।