लखनऊ।राजाजीपुरम में महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने बुद्धवार सुबह 6.30 बजे कुँअर ज्योति प्रसाद वार्ड के ई व्लाक सब्जी मंडी हैदर कैनाल इंडियन डेरी पर एकत्र होकर वार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन सकल्प यात्रा के अंतर्गत पैदल चलते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुरेश श्रीवास्तव,मलिहाबाद की विधायिका जया देवी,क्षेत्रीय पार्षद शिवपाल सावरिया डॉ यू एन पांडेय मंडल अध्यक्ष, पप्पू द्विवेदी,श्याम जीत सिंह मंडल महामंत्री,वीरेंद्र शुक्ला, राजीव दीक्षित सेक्टर संयोजक, यतीश चतुर्वेदी वार्ड संयोजक भाजपा आदि प्रमुख लोगो ने सफाई अभियान में उपस्थित थे। वही लेबर कॉलोनी वार्ड में विधायक ज्ञान तिवारी,सुरेश राही, राहुल शुक्ला संजू,संतोष श्रीवास्तव,राजेश मालवीय ने भी झाडू लगा कर वार्ड में सफाई की।
राजाजीपुरम में गाँधी जयन्ती पर निकली संकल्प यात्रा, लगी झाडू