राजाजीपुरम मे मनी महाष्टमी




लखनऊ।दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा राजाजीपुरम  डी ब्लॉक सुभाष पार्क में रविवार को महा अष्टमी के दिन  महा अष्टमी की पूजा की गई।दोपहर में 108  दीयों के साथ दुर्गा जी की आरती की गई जिसमें महिलाओं ने लाल साड़ी पहनकर पूजा की शाम को बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।1977 से यह दुर्गा पूजा चल रही है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष अमित डे, केएन बनर्जी, प्रेमा बनर्जी शैलेश बाजपेई शीलू आदि लोग उपस्थित थे!