प्रकाश पर्व पर लखनऊ गुरुद्वारा गुरूपर्व कमेटी ने विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं और बुद्धजीवियों को दिया न्योता

लखनऊ।गुरु नानकदेव के 550 वे शताब्दी वर्ष  पर राजधानी के विभिन्न गुरुद्वारों में होने वाले चार दिवसीय प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए  लखनऊ गुरुद्वारा गुरूपर्व कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं और बुद्धजीवियों के साथ गुरुवार को हज़रतगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठक कर विचार विमर्श किया।


    बैठक में कमेटी के चैयरमैन डा० गुरमीत सिंह ने नानक चन्द व मुरलीधर आहूजा  के साथ  बुद्धिजीवियों से मुलाक़ात कर प्रकाश पर्व पर  होने वाले आयोजनो में शामिल होने के लिये आमन्त्रित भी किया ।


         कमेटी के मीडिया प्रभारी मनमोहन सिंह हैप्पी और हरमिंदर सिंह ने बताया कि नौ से बारह नवम्बर तक लखनऊ के सभी गुरुद्वारा कमेटी , सिक्ख सेवा संस्थान ,शिवशानित आश्रम व सभी समाज की संगत के साथ शताब्दी वर्ष में होने वाले  चन्दर नगर ,  आशियाना, मानसरोवर तथा  बारह नवम्बर प्रांत: गुरुद्वारा आलमबाग व गुरुद्वारा अहिया गंज के मुख्य आयोजनों में  शामिल होंंगे।