लखनऊ।प्रकाश पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाने हेतू लखनऊ गुरुद्वारा गुरूपर्व कमेटी की बैठक केन्द्रीय सिंह सभा में जोगेन्दर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी ।
कमेटी चैयरमैन डा० गुरमीत सिंह ने बताया कि 10 नवम्बर कवि दरबार सांय 7.00 से 10.30 चन्दर नगर में ,11 नवम्बर प्रांत: 6.30 से 10.30 आशियाना , शाम को मानसरोवर6.30 से 10.30 , 12 नवम्बर को प्रात: 6.30 से 3.30 बजे तक आलमबाग व सांय 7.00 बजे से देर रात तक अहिया गंज गुरुद्वारा में होंगे।
मीडीया प्रभारी हरजीत सिंह, सतबीर सिंह राजू , मनमोहन सिंह हैप्पी नेे बताया कि कवि व सूफ़ी बच्चे भी संगत को निहाल करेंगे । कबीर पंथी , रविदास मठ, हरिओम मंदिर ,ऐशबाग मस्जिद, व कैथोलिक पादरी , शिव शान्ति संत आसूदाराम आश्रम से सभी सिन्धी समाज , अभूदया योग केन्द्रउ० प्र० पंजाबी अकादमी, उ० प्र० सिन्धी अकादमी , अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व लायंस क्लब द्वारा मेडिकल कॉलेज व पी जी आई के सहयोग से ब्लड कैम्प और अजंता हॉस्पिटल की और से मैडिकल कैम्प लगाया जायेगा ।
संस्था केे मनमीत सिंह,रविंदर सिंह , अशोक केवलानी, मनमोहन सिंह सेठी ,सतनाम सिंह आदि लोोग श्रद्धाधलुओं की सेेवाआ मेंे रहेंगे।ई रिक्शा सेेवा आलमबाग व सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर कमेटी की और से उपलब्ध करवायी जायेगी ।
बलजीत सिंह टोनी व ब्रजिन्दर पाल सिंह ने समूह गुरूनानक नाम सेवा संगत को इन आयोजन में सहयोग करने व शामिल हो कर गुरूकिरपा के पात्र बनने का अनुरोध किया ।