इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके के लोगो मे हड़कम्प मच गया | युवक नीली जीन्स और लाल रंग की टी सर्ट पहने हुए था | टी सर्ट पर सामने की तरफ " जब जब ब्राम्हण बोला है राज सिंघासन डोला है "लिखा हुआ था | टी सर्ट पर भगवान परशुराम का चिन्ह फरसा भी छपा हुआ है | रात करीब 10.40 बजे मंदिर परिसर मे टहल रहे सिक्योरिटी गार्ड ने बारादरी मे युवक का खून से लथपथ शव देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई | बरादरी के फर्स पर रक्त रंजित शव देख सिक्योरिटी गार्ड ने शोर मचाते हुए भागकर बुद्धेश्वर चौराहे पर पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियो की इसकी जानकारी दी गई |हत्या की जानकारी मिलते ही सीओ आलमबाग लाल प्रताप सिंह व इस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह घटना स्थल पहुँचकर मामले की पड़ताल किया |
इस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि युवक के गले मे लाल अगौंछा और उसके चप्पले पत्थर पर रखी हुई मिली है | युवक के कपड़े पर डिस्टेम्पर , पेन्ट और सीमेन्ट लगी हुई है | पुलिस को मौके से एक नुकीली लकड़ी का टुकड़ा और प्लास्टिक की बोरी मिली है | पुलिस के मुताबिक कातिल ने युवक के बाँये तरफ हमला किया गया है | जिससे उसके दिमाग के पास छोटा सा सुराग हो गया है | वही प्रत्यक्षदर्शी लोगो का कहना है कि कातिल ने बेरहमी से युवक की ईंट से कूँचकर निर्मम हत्या कर दी है | हमले मे युवक के बाँये तरफ कान कटकर लटक गया है |
पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर आस पास लोगो से शिनाँक्त कराने के बाद मंदिर परिसर के आस पास लगे करीब आधा दर्जन सीसीटीबी फुटेज की पड़ताल की गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता हासिल नही हुई | युवक का हुलिया देखकर पुलिस का अनुमान है कि बाहरी युवक आस पास ही कही नौकरी करता है |घटना की जानकारी पर सीओ आलमबाग ने बताया कि युवक की पहचान के लिए क्राइम ब्राँन्च , सुपर थर्टी व इस्पेक्टर की तीन टीमे बनाई गई है |
पारा में युवक की हत्या ,शिनाख्त नही हुई