लखनऊ।पारा के योग बिहार स्थिति सेंन्ट मैरी इंन्टर कॉलेज मे दो माह से वेतन भुगतान न होने के कारण वैन चालक गुरुवार को अचानक हड़ताल पर चले गये | बच्चो के अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान अचानक वैन की हड़ताल के बाद भारी संख्या मे अभिभावक कॉलेज पहुँच गये और वैन चालको के साथ अभिभावको ने कॉलेज प्रशासन पर गंम्भीर आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया |
मौके पर पहुँची पुलिस ने अभिभावको और वैन चालको को समझा कर शांन्त कराया गया | जिसके बाद अभिभावको और वैन चालको ने पारा थाने पर लिखित शिकायत दी गई है | योग बिहार स्थिति सेन्ट मैरी कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्रो की 10 अक्टूबर से अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है | गुरूवार को कॉलेज की करीब एक दर्जन वैन के चालको ने वेतन भुगतान न होने के कारण अचानक हड़ताल पर चले गये | जिसके बाद भारी संख्या मे अभिभावक कॉलेज परिसर मे एकत्र होकर प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की | आरोप है कि प्रधानाचार्य से शिकायत करने के दौरान प्रधानाचार्य ने अभिभावको पर भड़क गई |
नाराज अभिभावको ने कॉलेज प्रशासन पर गंम्भीर आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया | प्रदर्शन कर रहे अवधेश , अमित श्रीवास्तव ,दीपक निगम , शैलेन्द्र नाथ , आशीष सिंह , अमित कुमार सहित अन्य अभिभावको ने कॉलेज प्रशासन पर मन मुताबिक धन उगाही का आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलेज मे चलने वाली वैनो का फिटनेस तक नही है | आयेे दिन इस स्कूल के वाहनो से दुर्घटनाएं हो रही है बावजूद इसके पेट्रोल वृद्वि के नाम पर अचानक एक हजार रूपये किराया कॉलेज प्रशासन द्वारा बढ़ा दिया गया | आरोप है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा अच्छे अध्यापको को निकालकर कम वेतन वाले अध्यापको को विद्यालय मे रख कर छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है |
अभिभावको का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा एक ही क्लास के बच्चो से भिन्न भिन्न फीस ली जाती है | और साइकिल साइकिल से आने वाले बच्चो से बीस रूपये प्रति साइकिल की वसूली भी की जा रही है | आभिभावको का कहना है कि अगर इस विषय पर कॉलेज के प्रधानाचार्य से अभिभावक शिकायत करते है तो प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो को निकालने की धमकी दी जाती है | गुरूवार को भी जब अभिभावक विद्यालय पहुँचे तो प्रधानाचार्य ने अभिभावको से ही उलझ गई | जिससे नाराज अभिभावक कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया | सूचना पर पहुँची पुलिस ने अभिभावको को समझाकर शांत कराया गया | जिसके बाद अभिभावको और वैन चालको ने पारा थाने पर अपनी लिखित रूप से समस्याओ को लेकर शिकायती पत्र दिया गया है |
पारा में स्कूल के वैन चालकों ने की हड़ताल तोअभिभावकों ने थाने पर किया प्रदर्शन