आलोक शर्मा
लखनऊ।पारा इलाके से मंगलवार को घर से निकली महिला की सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अनौरा गाँव मे हत्यारो ने उसकी निर्मम हत्या करने के बाद क्षत विक्षत शव फेंककर फरार हो गये | जिसके बाद सूचना पर पहुँची सरोजनीनगर पुलिस ने शव की शिनाँक्त न होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया | परिजनो ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस मे महिला की शिनाँक्त करने के बाद शनिवार को पुराना पारा थाने के सामने करीब दो घंन्टे तक शव रखकर प्रदर्शन किया |
पारा के नरपतखेडा डूडा कालोनी निवासी रेखा गौतम (45)पत्नी पत्नी रमेश गौतम कृष्णानगर क्षेत्र के यातायात पार्क के पास एक घर मे बर्तन चौका का काम करती थी | रेखा की 21 वर्षीय बेटी रितू की रविवार को गोद भराई होनी थी | मंगलवार को घर से रेखा पैसा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी | लेकिन वह घर वापस नही लौटी | बुधवार सुबह रेखा का शव सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अनौरा गाँव स्थिति टीएस मिश्रा अस्पताल के पास मिला था | सरोजनीनगर पुलिस द्वारा शव की शिनाँक्त न होने पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था | समाचार पत्रो मे प्रकाशित खबर पढ़कर रेखा के पति पारा थाने पर गुमशुदगी लिखाने के लिए पहुँचे | जहाँ तैनात पुलिसकर्मियो द्वारा शव की शिनाँक्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर रेखा की शिनाँक्त करवाई | शनिवार को पोस्टमास्टम के बाद परिजनो ने पुराना पारा थाने के सामने शव रखकर करीब दो घंन्टे तक प्रदर्शन किया | परिजनो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए | आरोपितो की जल्द गिरफ्तारी की माँग की गई | सड़क जाम की सूचना मिलते ही पारा थाने की भारी संख्या मे पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गये और परिजनो को समझा कर आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया गया | जिसके बाद लोगो का गुस्सा शांन्त हुआ | रेखा के पति रमेश पेन्टिंग का काम करते है घर पर बेटा अंकित और बेटी रितू है | मामले की जानकारी पर सी ओ आलमबाग लाल प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनो ने टीपू नामक युवक पर हत्या की आशंका जताई है | 