पारा में अतिक्रमण के विरोध में नागरिको का प्रदर्शन

 




 लखनऊ।पारा इलाके मे बुद्धेश्वर चौराहा पर बुधवार को पूर्व पार्षद एडवोकेट किशोरी लाल यादव की कार मे टैम्पो ने ठोकर मार दी | विरोध करने पर टैम्पो चालक ने पूर्व पार्षद की पिटाई कर मौके से फरार हो गये | जिसके बाद नाराज व्यापारियो ने पुलिस पर गंम्भीर आरोप लगाकर बुद्धेश्वर चौराहा जाम कर पुलिस पर गंम्भीर आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया |

बुद्धेश्वर बिहार निवासी पूर्व पार्षद एडवोकेट किशोरी लाल यादव बुधवार सुबह कोर्ट जा रहे थे | रास्ते मे बुद्धेश्वर चौराहै पर कार के पीछे से आ रही टैम्पो ने पू्र्व पार्षद की कार मे टक्कर मार दिया | आरोप है कि विरोध करने पर टैम्पो सवार 6-7 लोगो ने पूर्व पार्षद पर ईंट से हमला कर दिया और गले मे पड़ी सोने की चेन व कार मे रखी 75 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गये | पूर्व पार्षद किशोरी लाल  से मारपीट की सूचना मिलते ही बुद्धेश्वर उद्योग व्यापार मंण्डल के पदाधिकारी चौराहा पर एकत्रित हो गये | टैम्पो चालक की दबंगाई का विरोध कर पुलिस पर गंम्भीर आरोप लगाकर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया | 

प्रदर्शन कर रहे व्यापारियो का आरोप है कि चौराहे पर चारो ओर अवैध वाहनो के स्टैंडों का संचालन व  बेसमेन्टो के सामने लगने वाली दुकानो के कारण पूरा चौराहा अतिक्रमण की चपेट मे है  | जिसके कारण राहगीरो  का निकलना दूभर हो गया है | प्रदर्शन की जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने व्यापारियो को दो दिन के अन्दर चौराहा को जाम मुक्त करने का भरोसा दिया जिसके बाद व्यापारियो का गुस्सा शांन्त हुआ |