पारा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 



लखनऊ।पारा के मोहान रोड़ स्थिति खुशहालगंज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारने के बाद उसे रौंदते हुए मौके से फरार हो गया | हादसे मे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाँक्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | 
अनवर खेड़ा थाना आसीवन उन्नाव निवासी पेन्टर संजय गुप्ता (35)पुत्र राम बिलास गुप्ता गुरूवार दोपहर करीब तीन बजे घर जा रहे थे | रास्ते मे हरदोइया मोड़ व  खुशहालगंज गाँव  के बीच  सामने से अज्ञात ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी | टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक उछलकर दूर जा गिरी और संजय वाहन के पहिये के नीचे आ गया जो कि उसे रौदते हुए मौके से फरार हो गया | जिसमे संजय गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि संजय गुप्ता हेलमेट नही लगाये हुए था | अगर हेलमेट लगाये होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी  | सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसकी शिनाँक्त करने के बाग पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | संजय के घर पर माँ कमला , पत्नी रिंकी दो बेटी सलोनी (19), लक्ष्मी (7) बेटा बिमल (11) है | संजय दो भाई विपिन और अवधेश से सबसे बड़ा है |