लखनऊ।पारा मे हंसखेड़ा चौकी क्षेत्र के बंद पड़े दो मकानो का ताला तोड़कर चोरो लाखो के जेवरात , नगदी व गृहस्थी का सामान चोरी कर ले गये |
गोबिन्द नगर निवासी पुष्कर शुक्ला विप्रो कंम्पनी मे काम करते है | सोमवार को वह पत्नी वर्षा शुक्ला व बच्चो के साथ अपने पैत्रिक घर रकाबगंज गये हुए थे | मंगलवार सुबह पुष्कर शुक्ला काम से फैजाबाद गये हुए थे | पत्नी वर्षा जब शाम को घर पहुँची तो गेट का ताला टूटा हुआ और कमरो का सामान अस्त व्यस्त मिला | पुष्कर शुक्ला ने बताया कि चोरो ने कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 2 लाख के जेवरात , दो लेपटॉप , 5 हजार की नकदी सहित हजारो का गृहस्थी का सामान चोरी कर ले गये | वही चोरो ने मोहल्ले अंकित कुमार के मकान का भी ताला तोड़कर करीब 3 लाख कीमत के जेवरात और हजारो की गृहस्थी का सामान चोरी कर ले गये | जिसकी सूचना पुष्कर शुक्ला ने पुलिस को देने के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |