नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइण्ड इंडिया ने सफेद छडी दिवस मनाया

लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय मे मंगलवार को सफेद छडी दिवस (जिसका मतलब है कि जब कोई दृष्टीबाधित सड़क पर चले तो सामान्यजन समझे कि कोई दृष्टीबाधित जा रहा है।)
का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
    इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइण्ड इंडिया, मुम्बई संस्था के महासचिव एस0 के0 सिंह द्वारा उक्त विश्व विद्यालय में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर दृष्टीबाधित छात्र/छात्राओं को जिनके माता-पिता एवं संरक्षक नही है एवं वे अपना प्रवेश शुल्क जमा करने में सक्षम नहीं है, उन्हें छात्रावास एवं शैक्षिक आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति के लिये प्रथम एक सेमेस्टर का प्रवेश शुल्क जो लगभग 95000/- रुपये है की धनराशि दिया गया।
     कार्यक्रम में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय के कुलपति  राणा कृष्ण पाल सिंह एवं कुलसचिव सहित विश्व विद्यालय के अन्य प्रो0 एवं अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी ने संस्था एवं संस्था के महासचिव  एस0 के0 सिंह को ऐसे उत्कृष्ट सहयोग के लिये बधाई एवं धन्यवाद दिया।