मुर्शिदाबाद में दम्पति की परिवार सहित  निर्मम हत्या से जनाक्रोश

लखनऊ। राजधानी के निवासियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दम्पत्ति प्रकाश पाल व उनकी 8 माह की गर्भवती पत्नी समेत 7 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या के विरोध में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।।
  इस मौके पर उपस्थित समुदाय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में धर्मनिरपेक्ष लोग वहां के प्रशासन के सह पर हत्याएं, लूट, बलात्कार करते हैं। मुर्शिदाबाद में  हुए इस तिहरे हत्याकांड में स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाए जाने पर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
         टड़ियन मंदिर राजाजीपुरम में सायं  भारी संख्या में एकत्रित युवा, महिला, वृद्ध जनों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर बदनाम लड्डू चौराहे तक मार्च किया तथा वहां पहुंचकर मृतक परिवार  की आत्मा के शांति के लिए मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।युवाओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति काफी रोष व्याप्त था व उनके खिलाफ नारे भी लगाए।।श्रद्धांजलि सभा में पार्षद शिवपाल सांवरिया, अभय उपाध्याय निखिल, डॉ पंकज, कुलदीप , नवीन , अभिषेक गुप्ता, करुणेश , रूपेश , श्याम , अनिल , हिमांशु  आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।