लखनऊ। राजाजी पुरम के हरीदीन राय नगर वार्ड में पत्थरकटा मस्जिद से 450 मीटर नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिसमे पक्षपात के कारण क्षेत्रीय नागरिकों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर नाले का काम रुकवा दिया ।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने में जब तक भेदभाव किया जाएगा तब तक निर्माण कार्य होने नहीं दिया जाएगा ।नागरिकों की मांग है कि अवैध रूप से बना मस्जिद का मुख्य द्वार और मस्जिद से सटी हुई दुकानों सहित सभी घरों के बाहर हुए अतिक्रमण को एक साथ तोड़कर ही नाले का निर्माण किया जाये। नागरिकों ने जब इलाकाई अवर अभियंता देवेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद से बात करने को कहा। फिलहाल क्षेत्रीय नागरिकों ने विरोध कर नाले का कार्य रुकवा दिया है। विरोध प्रदर्शन में अनूप शुक्ला ,पीयूष मिश्र,श्याम जी,हिमांशु राय,दीपक,जगत खन्ना सहित तमाम क्षेत्रवासी शामिल थे।
क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रदर्शन कर नाला का निर्माण रुकवाया