लखनऊ ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कैण्ट वि0स0 क्षेत्र से प्रत्याशी सिंह'डी.पी.' ने अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत पटेलनगर व हैदर कैनाल एवं कसाईबाड़ा, भरतपुरी, प्रेमवती नगर, श्रम विहार नगर से गवर्नमेन्ट प्रेस मालवीय पल्ली, कायम खेड़ा, निवाज खेड़ा, समर विहार कालोनी आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क किया एवं बैठकों में भाग लेते हुए भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आर्शीवाद मांगा। इस मौके पर वरिष्ठ नेता व पार्षद गिरीश मिश्रा, सुनील शुक्ला, मल्लू नेता, ज्ञान प्रकाश राय, के0डी0 अवस्थी, इकबाल सिंह आदि द्वारा पदयात्राओं एवं बैठकों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कैण्ट प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह'डीपी' ने कहा कि जिस प्रकार आज समाज में झूठ का मिथ्या प्रचार किया जा रहा है। विगत बीस वर्षाें से लगातार भाजपा का सांसद लखनऊ से निर्वाचित होता आ रहा है बहुसंख्यक विधायक एवं नगर निगम के मेयर की कुर्सी पर भाजपा के नेता काबिज हैं किन्तु आज प्रदेश की राजधानी जहां विकास से दूर होता जा रहा है वहीं सड़क, सफाई, पेयजल, बिजली आदि मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रही है। कैण्ट क्षेत्र में यहां के भाजपा विधायकों ने सिर्फ यहां की जनता को धोखा देने का काम किया है। इस चुनाव में कैण्ट की जनता भाजपा को अवश्य सबक सिखायेगी।
कैण्ट प्रत्याशी ने आज निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सुरक्षा हेतु मिले सुरक्षा गार्ड को बदलवाने का आग्रह किया है उन्होने अपने पत्र में उल्लिखित किया है कि उनके साथ चलने वाले सुरक्षा गार्ड ने स्पष्ट तौर पर पदयात्राओं में पैदल चलने के लिए मना किया है जिससे उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिन्ता व्याप्त है। दिलप्रीत सिंह ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में अविलम्ब सुरक्षा गार्ड बदलकर किसी अन्य सुरक्षाकर्मी को प्रदान किये जाने की मांग की है।
उ0प्र0 कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता श्री अशोक सिंह ने चुनाव आयेाग से मांग की है कि अविलम्ब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी को सुरक्षा गनर तुरन्त उपलब्ध कराया जाए।
कैण्ट की जनता भाजपा को सबक सिखायेगी.....दिलप्रीत.