हिन्दू नेता की हत्या योगी सरकार की नाकामी -अनुज

लखनऊ।राजाजीपुरम में शनिवार को ई ब्लॉक स्थित शिवसेना कार्यालय से शिवसैनिकों ने  कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में कैण्डल मार्च निकाल कर श्रद्धान्जली दी तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
     इस मौके पर प्रदेश उपप्रमुख अनुज मिश्रा ने कहा कि ये घटना प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर तमाचा है। उन्होंने कहा प्रदेश में लगातार हो रही हिन्दू नेताओं की हत्या योगी सरकार की नाकामी है। उन्होंने हत्यारों को  फाँसी दिये जाने की माँग की तथा उन्होंने कहा कि प्रदेश भर हिन्दूवादी नेताओं को योगी सरकार सुरक्षा दे तथा उनके कार्यालयों को भी सुरक्षा प्रदान की जाये। उन्होंने कहा इन घटनाओं से हिन्दू में जन आक्रोश पैदा हो गया है, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।क्योंकि जिस तरह से हिन्दूवादी नेता के कार्यालय में घुसकर हत्यारों ने इतनी क्रूरता से नृशंस हत्या की उससे यह साबित हो गया है कि आज कोई भी हिन्दूवादी नेता या संगठन प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। इसलिये शिवसेना योगी सरकार से माँग करती है कि प्रदेश सरकार समस्त हिन्दूवादी नेताओं
की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
   श्रद्धान्जलि सभा में प्रदेश प्रमुख के साथ प्रदेश प्रवक्ता सन्तोष दुबे, जिलासचिव नितीश मौर्या, नरेन्द्र कुमार, विधानसभा प्रमुख रोहित कश्यप, महानगर प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री, संदीप यादव, राम नरेश अंचल सिंह के साथ भारी संख्या में शिवसैनिक तथा महिला अध्यक्ष अनु भी इत्यादि मौजूद रहे।