गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब टिकैत राय तालाब पर त्रिदिवसीय जोड़ मेला शुरू

लखनऊ। गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब टिकैत राय तालाब में त्रिदिवसीय  महान गुरमति समागम एवं जोड़ मेला शुक्रवार से गुरु ग्रंथ साहिब की शाही सवारी के साथ आरंभ हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।      
   इस मौके पर एक शोभायात्रा निकाली गई जो गुरुबाणी कीर्तन करते हुए सत्संग भवन राजाजीपुरम से प्रारंभ होकर ई ब्लॉक मार्केट रूपम चौराहा ,गुरुद्वारा राजाजीपुरम, गोल चौराहा, मीना बेकरी होते हुए गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहब पहुंची। शाही सवारी का बैंड बाजे और फूलों की वर्षा से जगह जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बाहर से कई प्रदेशों से आए संतो की गुरुवाणी होगी।जिसमें प्रमुख रूप से अमृतसर से आए ज्ञानी जगदेव सिंघ हेड प्रचारक शिरोमणी कमेटी और सतिंदरवीर सिंघ हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, दिलेर सिंघ, निर्मल सिंघ सैनी पूर्व डायरेक्टर स्पोर्ट्स कॉलेज  संत गुरबाणी कीर्तन करेंगे।इसके बाद बाद लंगर वितरित किया जाएगा।इस अवसर पर गुरुद्वारा को भी सजाया गया था।हाथो में तलवार लिए पंच प्यारे तथा युवको द्वारा दिखाए जा रहे करतब आकर्षण का केंद्र रहे।
     कार्यक्रम में सरदार बलदेव सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा कमेटी,धर्मेंद्र सिंह,इंदर पाल सिंह बलवीर सिंह,सर्वजीत सिंह,हरजीत सिंह आदि लोग प्रमुख  रूप से उपस्थित रहे।