गुलमोहर रेस्टोरेंट मे भव्य डांडिया नाइट का आयोजन

लखनऊi  गुलमोहर डांस एकेडमी के तत्वाधान से राजाजीपुरम गुलमोहर रेस्टोरेंट मे भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गयाi इसका उद्घाटन लखनऊ की मेयर  संयुक्ता भाटिया  एवं पार्षद शिवपाल सांवरिया  के द्वारा किया गयाi इस अवसर पर लगभग 300 महिलाओं ने महिलाओं ने सज धज कर जमकर उत्सव मनायाi आयोजक गौरी सांवरिया  एवं संयोजक मिनी श्रीवास्तव  ने बताया कि 18 कैटेगरी में प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गयाi जिसमें डांडिया क्वीन बेस्ट ड्रेस बेस्ट मेकअप में महिलाओं ने प्राइस जीता ढोली तारो ढोल बाजे रंगीला मारो ढोलना रे डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे धुन पर महिलाओं ने नृत्य कियाi