देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज में मनाया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल  का जन्मदिन एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
लखनऊ। देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज की सभी शाखाओं में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री  सरदार पटेल का जन्मदिन विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यर्थियों ने मनाया।

     इस अवसर पर संस्था की इंचार्ज  रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार, मिथलेश बाजपेई, कुसुम वर्मा, शिवांगी मिश्रा और  पारुल मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को आज के पावन अवसर के महत्व को बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित किया।

     इस मौके पर विद्यर्थियों ने भाषण,गीत और स्वरचित कविताओं के माध्यम से सरदार पटेल एवं  इंदिरा गांधी  को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में कला  एवं लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।अंत मे संस्था के प्रधानाचार्य  सुशील कुमार मिश्र  ने सभी का अभार व्यक्त किया।