बुद्धेश्वर मंदिर के नौ दान पात्रों का कुंडा तोड़कर पैसा चोरी

लखनऊ।पारा के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने परिसर में लगे दानपात्र का कुंडा तोड़कर पैसा चोरी कर ले गए।
बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में जिला प्रशासन की ओर से दान पात्र लगाए गए थे। बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे नौ दान पात्रों का कुण्डा तोड़कर दानपात्र की नकदी चोरी कर ले गए। घटना को लेकर मंदिर कमेटी के लोगों ने मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मौके पर कोई भी नहीं पहॅुचा। वहीं मंदिर की महंत लीलापुरी कमेटी सदस्य रामशंकर राजपूत, व्यापारी नेता हिमांशू गुप्ता ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई बार जिला प्रशासन से कहा गया। लेकिन जिला प्रशासन के लोग बात को अनसुनी करते है। मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर परिसर में सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षाकर्मी की मांग की है।